भोपाल। मयंक चतुर्वेदी अकादमी ने एनसीसीसी को एक विकेट से हराकर अंकुर लीग अंडर-16 क्रिकेट खिताब जीत लिया। अंकुर मैदान पर इस दो दिनी फाइनल मुकाबले मेें एनसीसीसी ने पहले दिन 194 रन बनाए। जवाब में मयंक ने दो विकेट पर 64 रनों के स्कोर से दिन की शुरुआत करते हुए नौ विकेट पर 250 रन बनाए। इसमें यश साहू ने 76 रनों की पारी खेली। प्रारब्ध मिश्रा ने 34, विकास शर्मा ने 33 और क्रिश मल्होत्रा ने 22 रन बनाए। एनसीसीसी की ओर से विशाल सोनकर ने तीन विकेट लिए। जैद खान को दो सफलताएं मिली। पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने किया। इसी समारोह में पूर्व क्रिकेटर राजीव सक्सेना को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मप्र के रणजी चयनकर्ता ब्रजेश तोमर, सीमा शफकत खान और आयोजन प्रमुख ज्योतिप्रकाश त्यागी उपस्थित थे।
ये रहे हीरो
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रियांशु प्राण
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुराग यादव
मैन आॅफ द सीरीज विकास शर्मा
अंडर-14
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिव्यांश गहलोत
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नक्षत्र शर्मा
मैन आॅफ द टूर्नामेंट प्रथु चतुर्वेदी