भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने एनसीसीसी को छह विकेट से हराकर पहली विधायक ट्रॉफी अंडर-15 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। कमल सेना के तत्वावधान में अंकुर मैदान पर गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एनसीसीसी 88 रनों पर आउट हो गई। ओजस (25) और अमित वर्मा (14) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। मयंक के शोएब अख्तर ने 6 ओवर 22 रन 5 विकेट, जबकि हर्षित के हिस्से तीन विकेट आए। जवाब में मयंक अकादमी ने जरूरी रन 32 ओवर 4 विकेट पर बना लिए। विकास शर्मा ने नाबाद 35 और कृष मल्होत्रा 19 रन बनाए। सागर और सौम्यक को दो-दो विकेट मिले। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत और फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के एमडी राघवेंद्र सिंह, सुधीर जाचक और मोनू गोहिल ने किया। इस दौरान मप्र अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच संजय पांडे को पुरस्कृत किया गया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
मैन ऑफ द फाइनल-शोएब अख्तर, बेस्ट फील्डर-रोहित करोले, बेस्ट बेट्समैन-यश साहू, बेस्ट बॉलर-हर्षित परसाई, एनर्जेटिक प्लेयर-सम्यक त्रिवेदी, स्टाइलिश प्लेयर-अंश पुरोहित, अप कमिंग प्लेयर-तनुज सिंह, बेस्ट विकेटकीपर-विशाल सोनकर, फेयर प्ले ट्रॉफी-अंकुर अकादमी, प्लयेर ऑफ द टूनामेंट-देवांश यदुवंशी।