भोपाल। रियान कप तृतीय एनके राई क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को मयंक अकादमी ने साद बग्गड और कप्तान अरबाज के जोरदार प्रदर्शन के दम पर जीएमसीसी को 22 रनों से पराजित किया। वहीं कॉर्पोरेट वर्ग में ऑफिसर इलेवन ने रियान वाटर को को तथा सेकंड इंनिग ने पीएंडजी को हराया।
स्थानीय ओल्ड कैंपियन मैदान पर मयंक क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर नौ विकेट खोकर 110 रन बनाए। कृष मल्होत्रा ने 19, अरबाजउद्दीन ने 20,आदित्य गौर 15 रन की पारी खेली। जीएमसीसी विदिशा के सचिन ने चार, शाकिर खान, राज ने दो-दो तथा हरीश मालवीय एक विकेट लिए। जवाब में जीएमसीसी विदिशा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 88 रन की पारी खेली। भुवन शर्मा ने 39, पवन कुशवाह व शाकिर खान ने 10-10 रन की पारी खेली। मयंक अकदामी के साद बग्गड़ ने तीन, अरबाजउद्दीन, प्रंकेश राज ने दो-दो व पीयूष ने एक विकेट चटकाए।
इधर बाबेआली मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में रियान वाटर ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए। इसमें शेखर दीक्षित ने 44, ऋ षि अरोरा ने 27 व सुनील अहिरवार ने 39 रनों की पारी खेली। ऑफिसर इलेवन के इदरीस अहमद ने चार, अक्षय श्रीवास्तव व मुश्ताक अली ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में ऑफिसर इलेवन ने दो विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। अकील अहमद ने 61,अक्षय श्रीवास्तव ने 37, रोहित मालवीय ने 32 रन की पारी खेली। रियान वाटर के शेखर दीक्षित दो विकेट चटकाए।
इसी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में पीएंडजी ने पहले खेलते हुए 83 रन बनाए। विक्रम कामथ व प्रदीप यादव ने 20-20 रनों की पारी खेली। अमित लिटोरिया ने तीन, देवेंद्र पांचाल ने दो, पुनीत साहू व प्रयाग विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में सेकंड इनिंग ने मात्र 9.3 ओवर में चार विकेट पर 84 रन बनाकर विजयी हासिल की। देवेंद्र पांचाल ने 37, वरुण अवस्थी ने 24 रन की पारी खेली। पीएंडजी के किशोर मराठे ने दो, अक्षय व राम ने एक-एक विकट हासिल किया।