भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने बीडीसी की दो दिनी इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में बढ़त बना ली है। मयंक अकादमी ने पहले तो 188 रन बनाए और बाद में रेलवे यूथ को 100 रनों पर आउट कर 88 रनों की बढ़त ली। दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अकादमी ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 21 रन बना लिए थे, जिससे उसकी बढ़त 109 रनों तक पहुंच गई है। बीयू मैदान पर मयंक 47.1 ओवर में 188 बना पाई। इसमें कृश मल्होत्रा ने 69 और माहिर खान ने 25 रन बनाए। रेलवे की ओर से शिवम शुक्ला ने चार और जसवंत ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी रेलवे टीम 30 ओवर में 100 रन बना सकी। जसवंत 31 और राहुल अहिरवार 25 रन बना सके। स्पिन गेंदबाज शोएब अख्तर ने पांच और पीयूष ने चार विकेट लिए।