42.8 C
New Delhi
Saturday, May 17, 2025

मयंक अकादमी ने एनसीसीसी ब्लू को हराया

भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने एनसीसीसी ब्लू को तीन विकेट से हराकर पांचवीं फेथ कप अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकुर मैदान पर शुक्रवार को एनसीसीसी ब्लू ने 45 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए। मीत त्रिपाठी ने 32, गौरांग ने 26रन बनाए। शोएब और अनस ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में मंयक अकादमी ने जरूरी रन 32 ओवर में 7 विकेट पर बना लिए। इसमें अरबाज ने नाबाद 44 रन बनाए। यश साहू और प्रभात सिंह ने 16-16 रनों का योगदान दिया। शुभम झावा ने तीन विकेट लिए। साहिल को दो विकेट मिले। अरबाज मैन आफ द मैच रहे। उन्हें रणजी खिलाड़ी जलज सक्सेना और एनसीसीसी के कोच भुवन शुक्ला ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles