भोपाल,नेटलिंक द्वारा मंडीदीप स्थित मैदान पर “नेटलिंक-बीएसएनएल कप अंडर 14 बॉयज” क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच मयंक और भोजपुर अकादमी के बीच खेला गया जिसमें मयंक चतुर्वेदी अकादमी ने जीत हासिल की।टूर्नामेंट का उद्घाटन बीएसएनएल के सीजीएम डॉ जी सी पांडे और नेटलिंक के प्रमुख अनुराग श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर प्रसिद्ध खिलाड़ियों ब्रजेश तोमर, कॉमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य, प्रशांत सेंगर एवम वरिष्ठ कोच सुरेश चेनानी, भुवन शुक्ला, मोहसिन, हलबे का खेल जगत में उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल जगत एवम भोपाल के अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।