37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मयंक चतुर्वेदी और एनसीसीसी क्रिकेट अकादमी ने जीते मुकाबले

भोपाल। एनसीसीसी और मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने बुधवार को 13वीं सेंट माइकल लीग में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। यहां एनसीसीसी ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराया। जबकि मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने ज्योतिरादित्य को सात विकेट से पराजित कर दिया। बाबे आली मैदान पर खेले गए पहले मैच में अरेरा अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें आदित्य उपाध्याय ने 71 रन, कशिश सक्सेना ने 21 रन का सहयोग किया। गेंदबाजी में अनुभव ने तीन और समय ने दो विकेट चटकाए। जवाब में एनसीसीसी ने जय देवनानी (84) की अर्धशतकीय पारी से जरूरी रन दो विकेट खोकर बना लिए। सृजन खरे ने 21 रन का योगदान दिया। दूसरे मैच में ज्योतिरादित्य ने 124 रन का लक्ष्य रखा। उसकी ओर से अरहम ने 27, प्रंकेश ने 25 और विकास ने 21 रन बनाए। अरबाज उद्दीन और आदित्य को दो-दो विकेट मिले। जवाब में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने तीन विकेट पर जीत हासिल कर ली। जय देवनानी और अरबाज उद्दीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles