भोपाल | प्लेयर ऑफ द मैच विकास शर्मा (86 रन और तीन विकेट) के दोहरे प्रदर्शन के साथ शोएब अख्तर (चार विकेट) की सटीक गेंदबाजी के दम पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अंकुर क्रिकेट लीग अंडर-16 टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की। उसने एनसीसीसी को पहली पारी में मिली 101 रनों की बढ़त के आधार पर हराया। अंकुर क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को एनसीसीसी की टीम 30/1 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 58 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। उसकी ओर से देवांश यदुवंशी ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली। जबकि सम्यक त्रिवेदी ने 21 रन, पीयूश रामरखयानी ने 20 और विशाल सोनकर ने 12 रन बनाए। मयंक अकादमी के लिए शोएब और विकास के अलावा हर्षित परसाई और यजुस मिश्रा को एक-एक सफलताएं मिलीं।