38.3 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ

भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की समर कैम्प की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का ऊदघाटन श्रीमान जोस चाको ज़िला खेल अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ,इस अवसर पर श्री शांति कुमार जैन ,के॰डी०गुप्ता ,सुमित तनेजा ,सनी भटनागर ,रॉबर्ट डिकोस्टा ,विशाल आदि उपस्थित थे ।
आज का मैच इलीट ग्रूप का
मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी रेड विरूद्ध मयंक चतुर्वेदी अकैडमी ब्लू खेला गया ,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक रेड ने २०९/९ रन निर्धारित ३० ओवर मैं बनाए ,गौरव ने ४८ ,ऋत्विक व भरत ने ३७-३७ व क्रिश मल्होत्रा ने ३२ रन बनाए ,मयंक अकैडमी ब्लू की तरफ़ से कुमारी तनिष्का सेन व उदय शर्मा ने २-२ व कुमारी अंशुलिका ,प्रतीक व रोहित ने १-१ विकेट लिए । जबाबी पारी खेलते हुए ब्लू की टीम १६७/१० रन ही बना सकी ,मोहित ने ३४ ,कुमारी श्रधा ३० व रामेश्वर ने २७ रन बनाए ।रेड की तरफ़ से प्रारब्ध मिश्रा ने ४ ,अक्षत ,क्रिश व अरुण ने २-२ विकेट लिए ।
इस प्रकार मयंक रेड ने मैच को४२ रन से जीत लिया मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्रारब्ध मिश्रा को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles