भोपाल: मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने भोपाल क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराकर 13वीं अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। यह मयंक अकादमी का साल का सातवां खिताब है। इससे पहले वह सीनियर के अलावा विभिन्न आयु वर्ग व गर्ल्स क्रिकेट के छह खिताब जीत चुकी है।
ओल्ड कैंपियन पर भोपाल अकादमी 78 रनों पर सिमट गई। प्रभु चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 25 और तुषार वर्मा ने 24 रन बनाए। प्रारब्ध मिश्रा ने 5 विकेट लिए। नैतिक जैन ने 3 विकेट लिए। जवाब में मयंक अकादमी ने जरूरी रन 13.2 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। विकास शर्मा ने 32 और देवांश यदुवंशी ने नाबाद 26 रन बनाए। पुरस्कार वितरण बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, सचिव शांति जैन, कोषाध्यक्ष सीएस धाकड़, सचिन दास बब्बा, सुरेश चेनानी, अनिल चतुर्वेदी और अभय कुमार चतुर्वेदी ने किया।
मैन ऑफ द मैच फाइनल – प्रारब्ध मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- प्रभु चतुर्वेदी
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- प्रारब्ध मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- शिवांश चतुर्वेदी
इमर्जिंग प्लेयर – ध्रुव सिंह बंटी
मैन ऑफ द टूर्नामेंट – तुषार वर्मा