भोपाल। 18 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता (१) पहला सेमीफ़ाइनल जीआईए विरूद्ध नेटलिंक : नेटलिंक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिवम के 85 रनों की मदद से161/6 रन बनाए, अभिषेक ने 25 रन बनाए ।जीआईए की ओर से अमित 3 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए जीआईए 145/10 रन बनाकर आउट हो गई चिराग़ ने 51 रन बनाए । नेटलिंक के सौरभ ने 3 विकेट लिए ।नेटलिंक ने फ़ाइनल मैं प्रवेश किया ,शानदार बल्लेबाज़ी के लिए शिवम् को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
(२) बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी विरूद्ध डीजीपी एकादश : पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान केजी शर्मा के आतिशी 88 रन अमित के 51 व समीर के 39 रनो की मदद से 225/5 रन बनाए ,बी यू की ओर से अखिलेश ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए बीयू की टीम 112/10 रन ही बना सकी असीम ने 33 व हरभान ने 15 रन बनाए ,राजेंद्र ने 3 जबकि के जी शर्मा व नंदजीत ने २-२ विकेट लिए ।मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
(३)एनसीसीसी विरूद्ध अरेरा क्लब : पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अरेरा क्लब 94/10 दिव्यांशु ने 23 व अखिलेश ने 17 रन बनाए, एनसीसीसी की ओर से समय श्रीवास्तव ने 3 जबकि ज़लज व मृदुल ने 2-2 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए ज़लज के 39 * अनुपम के 24 विक्रांत के 21 रनो की मदद से 97/2 रन 13.3 ओवर मैं बना लिए, अरेरा की ओर से आदिकृष्णा पाठक व यश ने 1-1 विकेट लिए ।ज़लज को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
आज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया श्रीमान शैलेश साहनी रंजी ट्रोफ़ी खिलाड़ी व डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ने ।
आज के मैच (१) रेल्वे यूथ क्लब विरूद्ध ज्योतेरादित्या अकैडमी (प्रातः 8-30 बजे )
(२) डीजीपी एकादश विरूद्ध नेटलिंक फ़ाइनल कोर्पोरेट वर्ग )
(३)एनसीसीसी विरूद्ध रेल्वे यूथ व ज्योतेरादित्या अकैडमी के विजेता मैं से (शाम 6 बजे )