भोपाल: मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन तेंदुलकर हाउस को 5 विके से जबकि एक अन्य मैच में विराट कोहली हाउस ने सचिन तेंदुलकर को रोमांचक मैच में 1 रन से पराजित किया।
स्थानीय ओल्ड कैम्पियन मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज का पहला मैच महेन्द्र सिंह धोनी हाउस और सचिन तेंदुलकर हाउस के बीच मैच खेला गया। सचिन तेंदुलकर हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। निश्चय ने 43 रन बनाए जबकि अलौकिक और अहान ने 13-13 रन बनाए। अक्षत ने 11 और अरविंद 10 रन का योगदान दिया । महेंद्र सिंह धोनी हाउस की तरफ से वंश ने दो जबकि नैतिक, मोनू, अकुल, सारांश और राघव ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी महेंद्र सिंह धोनी हाउस की टीम ने 25 वे ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी हाउस की तरफ से वरुण ने 41 रन, अनय ने 33 रन और सारांश ने 30 रन की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर हाउस की तरफ से सुदिति ने दो जबकि वेद और निश्चय ने एक-एक विकेट लिया। सारांश सिंह को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच विराट कोहली हाउस और सचिन तेंदुलकर हाउस के मध्य खेला गया। विराट कोहली हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए जिसमे सुदिति वशिष्ठ ने 24 रन जबकि अक्षत सिंह ने 10 रन का योगदान दिया। सचिन तेंदुलकर हाउस की तरफ से निकिता और श्रेयस ने दो- दो जबकि धैर्य, अभिज्ञान और ऋत्विक ने एक एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सचिन तेंदुलकर हाउस की टीम 102 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। सचिन तेंदुलकर हाउस की तरफ से धैर्य ने 38 रन जबकि आदर्श ने 23 रन की पारी खेली। विराट कोहली हाउस की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए सुदिति बशिष्ठ ने तीन विकेट लिए जबकि निश्चय, वेद पाठक और अक्षत ने दो दो विकेट लिए। अहान को एक विकेट मिला। सुदिति वशिष्ठ को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। सी एस धाकड कोषाध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ, प्रीति यादव सेण्ट्रल ज़ोन खिलाड़ी,जितेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ क्रिकेट कोच एवं विशाल अय्यर वरिष्ठ क्रिकेटर ने दोनों खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया।