भोपाल। कप्तान साद बग्गड के शानदार प्रदर्शन कुल ११ विकेट(दोनो पारी) पहली पारी ५ विकेट व दूसरी पारी ६ विकेट के दम पर आई॰ पी ० सी ० अकैडमी को ३२९ रनो के विशाल अंतर से हराया ,आज मैच के दूसरे दिन आई॰पी ० सी ० की टीम ३६ ओवर मैं ६०/१० रनो पर आउट हो गई खतीब अली ने २४,वैभव ने १६ रन बनाए ,मयंक अकैडमी की तरफ़ से कप्तान साद बग्गड ने ५ विकेट व शोएब अख़्तर ने ३ विकेट लिए ।
मैच की दूसरी पारी मैं मयंक चतुर्वेदी अकैडमी की टीम ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए कुल ३० ओवरो मैं १७०/१० रन बनाए ,आदित्य ग़ौर ने ३८ साद बग्गड ने ३६ व जेद खान ने ३० रन बनाए ,आई॰ पी ० सी ० की तरफ़ से अलिजर खान ने ४ विकेट व संगम सिंह ने ३ विकेट लिए । इस प्रकार आई॰पी ० सी ० के सामने ३९७ रनो का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम कुल ६८/१० रन ही बना सकी केवल मंज़िर अली २५ रन बना सके ,मयंक अकैडमी की तरफ़ से कप्तान साद बग्गड ने ६ व शोएब अख़्तर ने ४ विकेट लिए ।इस प्रकार मयंक अकैडमी ३२९ रनो से विजयी हुई।