40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मयंक क्रिकेट अकादमी फाइनल में

भोपाल | रौनक की शानदार गेंदबाजी की मदद से मयंक क्रिकेट अकादमी ने एनसीसीसी को सात विकेट से हराकर पांचवें फेथ कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकुर मैदान पर रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में मेजबान एनसीसीसी रेड मात्र 90 रनों पर ढेर हो गई। उसकी ओर से भूपेंद्र 23 अौर राकेश 17 ही कुछ देर संघर्ष कर सके। शेष बल्लेबाज खास नहीं कर पाए। रौनक ने तीन विकेट लिए। आदित्य गौर और शोएब अख्तर को दो-दो सफलता मिली।
जवाब में मयंक अंकादमी ने जरूरी रन 26.1 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें अरबाज ने 34 और प्रभात ने 27 रन बनाए। एनसीसीसी के राकेश सिंह विष्ट ने दो विकेट लिए। रौनक फेथ मैन आफ द मैच रहे। उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वंदना जाचक और पूर्व क्रिकेटर जावेद अख्तर ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles