23.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

मयंक क्रिकेट अकादमी सेमीफाइनल में

भोपाल। एमपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-18 टूर्नामेंट में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने ज्योतिरादित्य अकादमी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के पहले दिन मयंक अकादमी ने टॉस जीतकर 238रन बनाए। पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 61, अरबाज़उद्दीन 46, वैभव पटेल 44 और साद बग्गड ने 42 रनों का योगदान दिया। मुदस्सर ने 4 विकेट लिए। जवाब में ज्योतिरादित्य अकादमी 154 रन ही बना सकी। साद बग्गड़ ने 5 विकेट और अरबाज़उद्दीन ने 2 विकेट झटके। दूसरी पारी में मयंक अकादमी ने संकल्प (108) के नाबाद शतक की मदद से 8/304 रन पर पारी घोषित की। पवन 80 और आदित्य ने 40 रन बनाए। मुदस्सर ने 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में ज्योतेरादित्य अकादमी खेल समाप्ति तक कुल 4 विकेट पर 46 रन बना सकी। बढ़त के आधार पर मयंक अकादमी सेमीफाइनल में पहुंची।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles