भोपाल: ओल्ड कैम्पियन मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज विराट कोहली ने युवराज सिंह हाउस को रोमांचक मैच में एक रन से पराजित किया। एक अन्य मैच में सचिन हाउस ने धोनी हाउस को 61 रनों से हराया।
स्पर्धा में आज का पहला मैच महेन्द्र सिंह धोनी हाउस और सचिन तेंदुलकर हाउस के बीच मैच खेला गया। सचिन तेंदुलकर हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। पवन ने 44 रन जबकि निश्चय ने 40 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी हाउस की तरफ से श्रेयस और अनय जैन ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी महेंद्र सिंह धोनी हाउस की टीम 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 61 रनों से हार गई ।हर्षित ने 24 रन, अकुल रघुवंशी और अनय जैन ने 15-15 रन का योगदान दिया। सचिन तेंदुलकर हाउस की तरफ से निश्चय सिकरवार ने 3 विकेट लिए जबकि हर्ष ने दो विकेट लिए। निश्चय सिकरवार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच विराट कोहली हाउस और युवराज सिंह हाउस के मध्य खेला गया। विराट कोहली हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए जिसमे अक्षत सिंह ने 20 , आर्यवीर शर्मा ने 18 रन, सिद्धांत परिहार ने 14 रन और देंविक तिवारी ने 12 रन का योगदान दिया। युवराज सिंह हाउस की तरफ से अहान शर्मा और सुदिति वशिष्ठ ने दो- दो जबकि धैर्य अधलखा ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी युवराज सिंह हाउस की टीम 113 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। युवराज सिंह हाउस की तरफ से सुदिति बशिष्ठ ने सर्वाधिक 20 रन बनाए जबकि धैर्य अधलखा ने 15 रन और जय ने 14 रन की पारी खेली। विराट कोहली हाउस की तरफ से अक्षत सिंह ने तीन और वंश ने दो विकेट लिए। अक्षत सिंह को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वरिष्ठ क्रिकेटर राजीव सक्सेना, शिवनारायण शर्मा, विजय थदानी एवं अतुल खरे ने निश्चय और अक्षत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया।