39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

मयंक रेड ने ग्रीन को 74 रनों से हराया

भोपाल। युवराज अवस्थी (नाबाद 42 रन और 4 विकेट)के दोहरे प्रदर्शन से मयंक रेड ने मयंक ग्रीन के विरुद्ध‌ 44.3 ओवरों में 171 रन बनाए। अंकुर मैदान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में युवराज के अलावा पावस यादव ने 36 रन बनाए। हिमांशु त्यागी व शोएब अख्तर ने 3-3 विकेट झटके। जवाबी में मयंक ग्रीन 25.4 ओवर 95 रनों ढेर हो गई। उनकी ओर से यश साहू 38 रन और शोएब अख्तर ने 22 रन की पारी खेली। युवराज अ‌वस्थी के अलावा रोहित सोनी ने भई 3 विकेट लिए। मयंक रेड ने यह मैच 76 रनों से जीत लिया। दोहरे प्रदर्शन के लिए युवराज अवस्थी को वरिष्ठ क्रिकेटर अमिताभ अवस्थी, नंदजीत सिंह, केडी शर्मा व महफूज अली ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles