भोपाल। राजीव गांधी कॉलेज के मैदान पर मंगलवार को मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की अंडर-12 इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। स्पर्धा के उद्घाटन मुकाबले में मयंक रेड ने मयंक ब्लू को आठ विकेट से हराया। इस मुकाबले में मयंक ब्लू ने 9/123 रन बनाए। इसमें तन्मय ने 32 और मोहित ने 29 रन का योगदान दिया। रेड की ओर से धैर्य अधलखा ने चार विकेट और दिव्यांक कुमार ने तीन विकेट लिए। जवाब में मयंक रेड ने दिव्यांश चौहान 44* और श्रेयांश 24* रन की पारियों की मदद से 2/124 रन बना लिए। धैर्य अधलखा और दिव्यांश चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वरिष्ठ क्रिकेटर प्रदीप दुबे और राजीव गांधी क्रिकेट अकादमी के कोच हितेश चौरे ने टूर्नामेंट का उद् घाटन किया।