32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रोहित धाकड़ की गेंदबाजी से मयंक ने एनसीसीसी ब्लू को हराया

भोपाल। मयंक चतुर्वेदी अकादमी ने एनसीसीसी ब्लू को सात विकेट से हराकर आस वैलफेयर सोसायटी और भोपाल क्रॉसफिट द्वारा नेटलिंक-बीएसएनएल कप अंडर-14 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। इससे पहले ओल्ड कैंपियन मैदान पर प्रतियोगिता का शुभारंभ गैस राहत एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सीजीएम बीएसएनल डॉ. जीसी पांडे, सीईओ नेटलिंक अनुराग श्रीवास्तव और आईजी भोपाल योगेश चौधरी ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसीसी ब्लू ने 32 ओवर में 92 रन बनाए। उनकी ओर से आदित्य 13, अरब 18 और पीयूष ने 10 रनों की पारी खेली। रोहित धाकड़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि शोएेब अक्तर ने 2 और कृष मल्होत्रा ने 1 विकेट लिया। जवाब में मयंक चतुर्वेदी अकादमी तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें यश साहू ने 46 रन, प्रारब्ध 22 और कृष ने 8 रन बनाए। सागर ने एक और अारब ने 2 विकेट झटके। रोहित धाड़क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंह देव उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles