नई दिल्ली: भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई जिसमें से एक मयंक यादव भी हैं। मयंक यादव ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज के दौरान 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे। मयंक यादव एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं और इसकी वजह से वो आने वाले समय में कई सीरीज को मिस करने वाले हैं।
मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से वो प्रभावित करने में कामयाब भी रहे थे। बीसीसीआई ने जब साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा की थी तब बोर्ड ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी उसके मुताबिक ये पता चला था कि मयंक को एक बार फिर से चोट लग गई और इसकी वजह से ही वो टीम में जगह नहीं बना सके।
3 महीने बाद वापसी कर सकते हैं
अब द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव को पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर रखा गया था ना कि साइड स्ट्रेन की वजह से। माना जा रहा था कि मयंक चौथे या पांचवें राउंड से रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। इसके अलावा वो रिजर्व पेसर्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी पीठ में कुछ समस्या लग रही है… यह स्ट्रेस फ्रैक्चर का मामला भी हो सकता है। एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के पहले के निर्देशों के मुताबिक वह रणजी ट्रॉफी के चौथे या पांचवें राउंड से खेल सकते थे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है। वह फिर से काफी समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
मयंक यादव के निजी कोच देवेंद्र शर्मा के मुताबिक उन्हें अभी खेलने से परहेज करने की सलाह दी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वापस लाना चाहता है। इसका मतलब है कि वह तीन महीने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मयंक को कोई नई चोट लगी है, लेकिन उन्हें अभी खेलने से मना कर दिया गया है क्योंकि वे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापस लाना चाहते हैं।