भोपाल। धीरज सिंह (80) और आमिर खान (66) के अर्धशतकों की मदद से मयंक यलो ने मयंक ग्रीन को 50 रनों से हराकर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए मयंक यलो ने नौ विकेट पर 288 रन बनाए। इसमें धीरज और आमिर के अलावा क्रिश मल्होत्रा ने 38 रन बनाए। ग्रीन की ओर से शोएब अख्तर और प्रारब्ध मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में मयंक ग्रीन टीम 231 रनों पर आउट हो गई। इसमें धर्मेंद्र यादव ने 57, शोएब ने 47 तथा प्रारब्ध और आर्यन देव ने 22-22 रनों की पारी खेली। यलो की ओर से कार्तिक सेन ने चार विकेट लिए। संजय चांदवानी ने तीन विकेट लिए। धीरज मैन आफ द फाइनल चुने गए। जबकि यश साहू सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, रोहित सोनी गेंदबाज, तनुज सिंह क्षेत्ररक्षक, लविन मंदानी विकेटकीपर और रोहित धाकड़ प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गए। अकादमी के सचिव डॉ. सुशील सिंह ठाकुर, कोच सुमित तनेजा और केडी गुप्ता ने पुरस्कार वितरण किया।