भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं नगर निगम, भोपाल द्वारा आयोजित महापौर अंकुर क्रिकेट लीग के 3 दिवसीय फाइनल मुकाबले में अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं क्रिश्चियन एमीनेंट इन्दौर के बीच मैच प्रारंभ हुआ अंकुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 62 ओवरों में 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। आर्या सूद 39, शिवांस शर्मा 30, वेदांत जाचक 24, राज रामोला 22, अखिल निगोटे 19 एवं सार्थक सोनी ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। क्रिश्चियन एमीनेंट इन्दौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर पाल संधू 4, स्वप्निल मिश्रा 2, विनायक गोहिते 2, यशवर्धन गुप्ता एवं वंदित जोशी ने 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक क्रिश्चियन एमीनेंट ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिये है। स्वप्निल मिश्रा 19, अथर्व चोरघड़े 11, विनायक गोहिते 4 पर बनाकर नाबाद खेल रहें है। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए भाग्य स्वामी 2 एवं वेदांत जाचक ने 1 विकेट प्राप्त किया।