भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं नगर निगम, भोपाल द्वारा आयोजित महापौर अंकुर क्रिकेट लीग में भोपाल कोल्ट्स और इंडियन क्रिकेट अकादमी के बीच मैच प्रारंभ हुआ। भोपाल कोल्ट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, इंडियन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 28 ओवरों में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अर्जुन रिछारिया 50 रन, हर्ष दुबे 8, यश दुबे 8, सिद्धार्थ सिंह 7 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
भोपाल कोल्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशराज सिंह चौहान 6 विकेट, मयंक अवस्थी 3 विकेट, तन्मय पाण्डे ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भोपाल कोल्ट्स ने 48 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिये है। भरत असनानी 44, यशराज सिंह चौहान 33, अयान खान 22, दक्ष अवस्थी 20, अमीन खान ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। इंडियन क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविरल सिंह 3, धनेष पट्टा 2, आदित्य सिंह 1, अयान खान ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। कल मैच का दूसरा व अंतिम दिन है।