भोपाल। महापौर अंकुर क्रिकेट लीग-2016 में अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल के बीच खेले जा रहे दो दिवसीय मैच के दूसरे व अंतिम दिन अंकुर क्रिकेट अकादमी ने अपने कल के स्कोर 134 रन के आगे खेलते हुए पूरी टीम 282 रनों पर ऑल आउट हो गयी। अंकुर की ओर से शिवांस शर्मा 63 रन, अखिल निगोटे 39 रन, आदित्य राज सिंह तोमर 37 रन, भाग्य स्वामी 34 नाबाद, राजरामोला 24 एवं आर्या सूद ने 22 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिश याज्ञनिक 6 विकेट, शिवांग नेगी 2, अभिनव जैन 1 एवं संकल्प शिन्दे ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये।
जवाब में क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 160 रन बना पाये थे। अभिनव जैन 62, आशीष मरकाम 26, वेदांत जाचक 16 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए राधेश्याम मेवाड़ा 3, सार्थक सोनी 2, अरनव त्रिपाठी 2, शिवांस शर्मा 2 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये।
इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी में 97 रनों की बढ़त के आधार पर यह मैच जीत लिया। इस मैच में राधेश्याम मेवाड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट प्राप्त किये, उन्हें रणजी ट्राफी खिलाड़ी विक्रांत सिंह ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।