37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

महापौर ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट: भोपाल ने अमरावती को 11-2 से हराया

भोपाल। मेयर इलेवन भोपाल के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अखिल भारतीय महापौर ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भोपाल ने अमरावती को 11-2 से हराया। एक दिन पहले उसने नागपुर को 14-2 से हराया था। इस तरह वह दो मैच में 25 गोल कर चुकी है। मंगलवार को पहले हॉफ में भोपाल 9-0 से आगे था। लेकिन दूसरे हाफ में दो गोल ही किए। दरअसल आसान जीत देख कोच समीर दाद और मैनेजर अल्ताफ उर रहमान ने दूसरे हाफ में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखा, जिससे मैच धीमा हो गया। लेकिन टीम की असली परीक्षा बुधवार को होगी, जब वह आईसीएफ चेन्नई से मुकाबला कर रही होगी। चेन्नई भी पूल से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की दावेदार बनी हुई है। इसमें जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल खेलेगी। हॉलांकि ड्रा की स्थिति भी भोपाल को अंतिम चार में पहुंचा देगी। भोपाल की ओर से अफ्फान यूसुफ ने तीन गोल किए। जबकि विकास चौधरी और शादाब ने दो-दो गोल किए। अर्जुन, अरविंद, आजम और अरमान ने एक -एक बार तख्ता खड़काया। दिन के अन्य मैचों में अनूपपुर ने बेंगलुरू को 8-6 से, आईसीएफ चेन्नई ने नागपुर हॉकी अकादमी को 9-1 से हराया। सेंट्रल रेलवे मुंबई और साई भोपाल 3-3 से बराबरी पर छूटे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles