नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2025 में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इन सभी खिलाड़ियों के लिए एक फरमान जारी किया और इसके तहत इन्हें टी20 मुंबई लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया। MCA ने भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को अपना फेस ऑफ द लीग बनाने का भी फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर समेत सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को सूचना दे दी गई है कि अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना जाता है तो उन्हें इस लीग में खेलना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के सभी भारतीय खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि उन्हें टी20 मुंबई लीग खेलना है जो आईपीएल के बाद शुरू होगा। जो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे या फिर जो चोटिल हैं उन्हें छोड़कर इस लीग में हिस्सा लेना सबसे लिए अनिवार्य है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लीग में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी नीलामी राशि के अलावा अपस्थिति शुल्क के रूप में 15 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों को एसोसिएशन द्वारा भागीदारी शुल्क के रूप में 15 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे, साथ ही वे नीलामी शुल्क से अलग से कमाई करेंगे। हम आधार मूल्य और अन्य विवरणों पर काम कर रहे हैं। टी20 मुंबई लीग के लिए करीब 2800 स्थानीय क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है और इसकी नीलामी मई में होगी। एसोसिएशन आईपीएल के ठीक बाद 26 मई से 5 जून तक अपनी लीग शुरू करने की योजना बना रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एमसीए सचिव अभय हडप ने एक बयान में कहा कि टी20 मुंबई लीग के सीजन 3 को मिली प्रतिक्रिया शानदार रही है। 2800 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण कराना लीग की लोकप्रियता और मुंबईकरों के क्रिकेट के प्रति जुनून को दिखाता है। हम इस तरह की भागीदारी देखकर काफी रोमांचित हैं और अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को तैयार करने को लिए प्रतिबद्ध हैं। एमसीए ने इस सीजन के लिए दो और टीमों को जोड़ा है और इसके लिए बोलियां पिछले सप्ताह लगाई गई थी। इस बार कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।