भोपाल। सचिन तेंडु़लकर इलेवन ने विराट कोहली एकादश को 65 रन से हराते हुए एमसीसीए लीग का खिताब जीत लिया है। जबकि धोनी-11 को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अंकुर मैदान पर शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में तेंडुलकर इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5/137 रन बनाए। उसकी ओर से अरबाब खान ने 36, तनुज सिंह ने 29 और अमन अतुलकर ने 27 रनों की पारियां खेलीं। कोहली एकादश की ओर से क्रिश खंडारे ने तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। राहुल अब्राहम और रोहित अग्रवाल को एक-एक सफलताएं मिलीं। जवाब में विराट कोहली एकादश 73 रन पर अाउट हो गई। रोहित अग्रवाल ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। शुभम यादव ने 22 रन जुटाए। प्रतीक परोलिया व मयंक सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। अक्षत मीना को दो विकेट मिले। प्रतीक परोलिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार विरतण जिला खेल अधिकारी जोस चाको, पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय पांडे, मोहन चतुर्वेदी, राजीव सक्सेना और शांति कुमार जैन और सुशील सिंह ठाकुर ने किया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
बल्लेबाज रोहित अग्रवाल
गेंदबाज पुनीत साधवानी
विकेटकीपर तेजस मंगानी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अक्षत मीना