42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मीडिया इलेवन की रोमांचक जीत

भोपाल। चतुर्थ मास्टर्स कप स्व. अविनाश संजर स्मृति वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में मीडिया इलेवन और डायनामिक क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन ने आनंद रजक के शानदार 91 रनों और संजय शर्मा और दीपक वाजपेयी के 17-17 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 169/10 रन बनाए जीतेन्द्र मालवीय और बलदेव राजपूत ने 3-3 विकेट और प्रदीप ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलने उतरी डायनामिक क्रिकेट क्लब के रामेन्द्र राज ने 27 गेंद पर 47 रन और मोनु ने 26 गेंद पर 54 रन और पवन ने 22 गेंद पर 22 रन बनाए लेकिन डायनामिक क्रिकेट क्लब 19.4 ओवर में 163 रन बनाकर आलआउट हो गयी । मीडिया इलेवन ने यह मैच 3 रन से जीत लिया मिडिया इलेवन की तरफ से दीपक वाजपेयी ने 28 रन देकर 4 विकेट विवेक साध्य ने 25 रन देकर 2 विकेट और पी सी रजक राम यदुवंशी और इंद्रजीत मौर्य ने 1-1 विकेट लिया । आनंद रजक को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया उन्हें भाजपा नेता और वरिष्ठ क्रिकेटर सुधीर जाचक और अमिताभ वर्मा ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर सुशिल सिंह ठाकुर, समीर व्यास और आयोजन सचिव योगेंद्र व्यास उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles