प्रभात शुक्ला बने मैन ऑफ द मैच, मोहन द्विवेदी ने जमाया शानदार अर्धशतक
भोपाल: पांचवें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स मीडिया खेल कार्निवल में आज खेले गए क्रिकेट मुकाबले में मीडिया 11 ने नेशनल स्पोर्टस टाइम्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका किताबी मुकाबला 23 फरवरी को डीजीआना की टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा।
नेहरू नगर पुलिस मैदान पर खेले जा रहे इस कार्निवल में आज नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स टाइम्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाएं। उसकी ओर से मोहन द्विवेदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65,अजय मौर्य ने 15 और मनोरंजन व पंकज ने 12-12 रनों का योगदान दिया। मीडिया 11 की तरफ से विवेक और के के गंगवार ने 2 – 2 विकेट लिए जबकि नरेंद्र व अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलते हुए मीडिया 11 ने 16.4 ओवर मे 6 विकेट खोकर यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। मीडिया 11 की तरफ से प्रभात शुक्ला ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49,मोहम्मद गनी ने 22 एवं के के गंगवार ने नाबाद 18 रन बनाए। एनएसटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहन और नीरज ने दो-दो विकेट लिए जबकि इंद्रजीत और मनोरंजन को एक-एक विकेट मिला। मीडिया 11 के प्रभात शुक्ला प्लेयर ऑफ द मैच बने।