29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मीडिया इलेवन ने ऑल सेंट्स फैकल्टी टीम को 78 रनों से पराजित किया

भोपाल। आनंद रजक (76) के आतिशी अर्धशतक की मदद से मीडिया इलेवन ने ऑल सेंट्स कप इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑल सेंट्स फैकल्टी टीम को 78 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। यहां ऑल सेंट्स ग्रुप की चेयरपर्सन केसर बिया ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद् घाटन अवसर पर खेले गए मुकाबले में मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 182 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से आनंद के अलावा विवेक ने 44 और प्रभात ने 18 रन बनाए। ऑल सेंट्स फैकल्टी की ओर से कादर, राजीव सलीम और फैजान को एक-एक विकेट मिले। जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य साधने उतरी ऑल सेंट्स फैकल्टी की टीम 104 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई। उस ओर से फैजान ने 36 और समी ने 16 रन बनाए। यदु ने चार विकेट चटकाए। मैच का मैन आॅफ द मैच आनंद रजक को चुना गया। उन्हें सौराष्ट्र रणजी टीम के चयनकर्ता एन. जडेजा, बीयू शारीरिक शिक्षा विभाग के आलोक खरे, खलील, सीनियर क्रिकेटर उमर बाबा और जावेद अख्तर ने पुरस्कृत किया। इस दौरान ऑल सेंट्स ग्रुप की प्रिंसिपल जररिन खान, खेल अधिकारी अनवर उस्मानी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles