37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

पुरुष हॉकी: सेमीफाइनल में मलेशिया से हारा भारत

30 अगस्त। गत चैंपियन भारत निचली रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम से पेनल्टी शूट आउट में 6-7 से हारकर एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गया। मुकाबला शूट आउट और फिर सडन डेथ तक खिंचा, जब नियमित 60 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं। पूल चरण में 76 गोल कर चुकी भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी। भारतीय डिफेंडरों का प्रदर्शन लचर रहा और उन्होंने कई गलतियां कीं, जिससे मलेशिया को बार-बार मैच में वापसी का मौका मिला।

भारत को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से सिर्फ दो पर हरमनप्रीत सिंह (33वां मिनट) और वरुण कुमार (40वां) गोल कर सके। मलेशिया के लिए फैजल सारी (24वां) और मोहम्मद रजी रहीम (59वां) ने गोल दागे । भारत ने शूट आउट में कई मौके गंवाए. सिर्फ हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह ही गोल कर सके. कप्तान पीआर श्रीजेश ने तीन गोल बचाए, जिससे मैच सडन डेथ तक खिंचा। सडन डेथ में मलेशियाई टीम बेहतर रही  एसवी सुनील पांचवें प्रयास में चूके और मलेशिया फाइनल में पहुंच गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles