भोपाल: भोपाल एलेस्टेयर ग्रे (GBR) ने ITF भोपाल जीता, मैक्सिम जुखोव ने जीता दिल एक बेहद रोमांचक मुकाबले में एलिस्टेयर ग्रे ने ज़ुखोव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया पिछले आठ दिनों से टेनिस प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले पुरुष आइ टी एफ $25K टूर्नामेंट का समापन आज अरेरा क्लब, भोपाल मे मुस्कुराते हुए ग्रे और उदास मैक्सिम ज़ुखोव को विजेता व उपविजेता की ट्रॉफियों के प्रदान के साथ संपन्न हुआ। धूप व बादल की आँख मिचौली के बीच दोनों फाइनलिस्ट ने एकल फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लगभग कोर्ट नंबर एक पर उपस्थित दर्शकों को दीवाना बना दिया।। मैच के दौरान एलिस्टेयर ग्रे ने लगातार बढ़त बनाए रखी, लेकिन खेल हमेशा बराबरी का रहा। दोनों ने पूरे मैच में आक्रामक टेनिसखेला और सदा ही मैक्सिम ज़ुखोव के लिए वापसी की संभावना बनी रही। एलिस्टेयर ग्रे दोनों सेटों में बढ़त बनाए रखा व मैच 6-3, 6-4 से अपने नाम कर लिया। लेकिन मैक्सिम ज़ुखोव के अथक संघर्ष और लगातार जवाबी हमलों ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा खिलाड़ी बना दिया। पुरष्कार वितरण समारोह में मैक्सिम ज़ुखोव ने सेमीफाइनल में सिद्धार्थ रावत को हराकर भारतीयों को निराश करने के लिए मजाकिया अंदाज़ में माफ़ी मांग के सबका दिल अपने साथ कर लिया।सबका यही मत रहा की अंततोगत्वा यह टेनिस का खेल रहा जिसकी जीत हुइ। इससे पहले फाइनल का उद्घाटन राज्य के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने किया। पुरस्कार वितरण का अरेरा क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अजय नाथ के कर कमलों से संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के निदेशक श्री मनोज कुकरेजा ने आईटीएफ भोपाल को एक बहुत ही सफल आयोजन बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों, आयोजन समिति के सदस्यों, ग्राउंड स्टाफ और दर्शकों को धन्यवाद दिया व आभार माना।
M-ITF-IND-2025-001 – MDD M-ITF-IND-2025-001 – MDS M-ITF-IND-2025-001 – QS (1)