भोपाल। देश का सम्मान है बेटियां, ममता का सागर, खेलों का गौरव, देश की रफ्तार, सेवा की प्रेणा हैं बेटियां । जिन्दगी में रंग भरती हैं बेटियां, कुछ ऐसे ही संदेशों के साथ नेशनल स्केटिंग चैम्पियन सैयदा मासूमा फातिमा ने स्केटिंग एरिना, तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में मंगलवार को इनलाइन स्पीड स्केटिंग के विभिन्न स्टंट कर वहाँ उपस्थित लोगों के बीच बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया । मासूमा का हौसला बढ़ाने के लिये अन्य स्केटर भी उपस्थित थे । उन्होनें कहा कि यह अभियान बेटियों तेजी से घटती संख्या को बराबरी में लाने की दिशा में मील का पत्थर बनने जा रहा है। राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियन सैय्यदा मासूमा फातिमा, इनलाईन स्केटिंग के स्टंट कर वर्ष 2011 से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ अभियान का प्रचार-प्रसार निरंतर कर रही है इसी दिशा में मासूमा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बांदा, मध्यप्रदेश, रतलाम, इंदौर, जबलपुर भोपाल में प्रचार-प्रसार का कर चुकी है।
यह भी देखें – ओजस के शानदार शतक से सेण्ट माइकल बनी विजेता
इस अवसर पर स्केटिंग कोच साजिद खान, सयैदा तयैबा फातिमा, राधा, ललिता गुप्ता, अक्षत, खुशी, चैरी आदि स्केटर उपस्थित थे ।