नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की मुश्किल परिस्थितियों में आगे बढ़कर नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता के कारण मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।
पहले भी खेल चुकी हैं दोनों टीमें
यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और मुंबई इंडियंस की टीम घरेलू परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेगी। मुंबई ने सोमवार को इसी मैदान पर लीग चरण के मैच में गुजरात को नौ रन से हराया था।
ब्रेबोर्न स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। यहां एक हाई स्कोर मुकाबला देखने को मिलेगा। पावरप्ले में यह पिच तेज गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। डेथ ओवरों में बल्लेबाज़ी करना आसान होता है। यहां की बाउंड्री छोटी होती है। शाम के समय ओस की भूमिका होती है ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान ले सकते हैं।
इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 165 हैं वहीं दूसरी पारी में यह स्कोर 155 तक रह जाता है। इस मैदान महिला प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा चेज आरसीबी ने साल 2025 में किया था। उन्होंने 15.3 ओवर में 189 रन बना लिए थे। वहीं यहां गुजरात टाइटंस ने 147 रन का स्कोर भी डिफेंड किया है।
मौसम का हाल
मार्च के आते ही मुंबई में बहुत गर्मी पड़ने लगती है। एक्यूवेदर के मुताबिक 13 मार्च को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, सूरज ढलने के बाद भी ज़्यादा राहत नहीं मिलेगी। मैच के समय तापमान 24 डिग्री के आसपास रहता है। हालांकि अच्छी बात यह है कि आसमान साफ रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।