29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों दिया युवा गेंदबाज को मौका

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस को भले ही आईपीएल 2025 में तीसरे मैच में जाकर जीत मिली हो लेकिन इस सीजन में उसके युवा खिलाड़ी जरूर तहलका मचा रहे हैं। पहले विग्नेश पुथुर और सोमवार को अश्विनी कुमार ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाया। पंजाब का रहने वाला यह खिलाड़ी केवल एक केला खाकर डेब्यू करने मैदान पर उतरा और फिर केकेआर के बल्लेबाजों को नाकों चाने चबवा दिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने यह भी बताया की अश्विनी को डेब्यू का मौका क्यों मिला।

अश्विनी ने अपने तीन ओवर के स्पैल में 24 रन दिए और चार विकेट झटके। उनका इकोनमी रेट 8.00 का रहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अश्विनी ने मैच के बाद बताया कि वह डेब्यू से पहले काफी नर्वस थे लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। अश्विनी ने मैच ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं शुरू में दबाव महसूस कर रहा था, लेकिन टीम के माहौल ने मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया।” अपनी बात जारी रखते हुए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ़ केला खाया क्योंकि दबाव था, इसलिए मुझे बहुत भूख नहीं लग रही थी। मैंने थोड़ी योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने मुझे डेब्यू पर खुद का आनंद लेने और वही गेंदबाजी करने के लिए कहा जो मैं कर रहा हूं।’ अश्विनी ने बताया कि उनके गांव वालों को भी डेब्यू का इंतजार था और वह अब खुश होंगे। उन्होंने कहा, “हार्दिक भाई ने मुझे शॉर्ट और बॉडी पर गेंद डालने को कहा और इससे विकेट मिला। मेरे गांव में हर कोई देख रहा था। वे बस मेरे डेब्यू का इंतजार कर रहे थे और भगवान की कृपा से मुझे आज रात मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।”

टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अश्विनी की सफलता का कारण एमआई स्काउंट्स को बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, यह सब स्काउट्स की वजह से है। सभी MI स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है। हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उसके पास वह ज़िप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का है। जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। और खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच लपका। एक तेज़ गेंदबाज़ को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles