मुंबई: आईपीएल 2025 का 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज यानी 27 अप्रैल (रविवार) को दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर आईपीएल के 16वें मैच में लखनऊ में हुई थी जहां एलएसजी ने एमआई को 12 रनों से हरा दिया था. अब मुंबई की टीम लखनऊ से हिसाब बराबर करने उतरेगी. इससे पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, अहम खिलाड़ियों और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
मुंबई और लखनऊ में होगी कांटे की टक्कर
मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में संघर्ष करने के बाद शानदार वापसी की है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार 4 मैच जीतकर मुंबई प्वाइंट्स टेबल में 9 मैचों में 4 हार और 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. लखनऊ की टीम का प्रदर्शन भी मिला जुला रहा है. 9 मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक लेकर लखनऊ की टीम 6वें स्थान पर बनी हुई है. उनका नेट रनरेट माइनस में हैं. अब दोनों टीमों इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेंगी.
मुंबई और लखनऊ के अहम खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन बल्ले के साथ अहम साबित हो सकते हैं. वहीं गेंद के साथ शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी भी धमाल मचा सकते हैं. मुंबई की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या कमाल के फॉर्म में है. उनके अलावा रोहित शर्मा भी पिछले में लय में नजर आए. गेंदबाजी में टीम को जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट से उम्मीद
MI vs LSG संभावित प्लेइंग -11
लखनऊ – मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक यादव/आकाश दीप
मुंबई – रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर
इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा/सत्यनारायण राजू
संभावित ड्रीम 11 टीम
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच की संभावित Dream11 टीम की बात करें तो वहां आप विकेटकीपर के तौर पर रेयान रिकेलटन को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। वहीं आप बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन को जगह दे सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर विल जैक्स, एडन मार्करम और हार्दिक पांड्या आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। गेंदबाज के तौर पर आप जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, आवेश खान और दिग्वेश राठी को मौका दिया जा सकता है। कप्तानी के लिए निकोलस पूरन और उपकप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।
विकेटकीपर- रेयान रिकेलटन
बल्लेबाज– रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन.
ऑलराउंडर- विल जैक्स, एडन मार्करम, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, आवेश खान, दिग्वेश राठी
कप्तान: निकोलस पूरन उपकप्तान: हार्दिक पांड्या