फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की एमिली वेम्बले को 6-1, 5-7, 6-0 से हराया
भोपाल। दूसरी वरीय स्लोवाकिया की तेरेजा मिहालीकोवा ने 15 हजार डालर ईनामी राशि वाले वुमन आईटीएफ टूर्नामेंट का सिंगल खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन की एमिली वेम्बले को 6-1, 5-7, 6-0 से हराया। अरेरा क्लब में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया ओपन लड़कियों का एकल और 2016 में युगल खिताब जीतने वाली इस खिलाड़ी ने पहला सेट 6-1 से जीतते हुए मैच में दबदबा बनाया। उसके बाद 578 डब्ल्यूटीएफ रैंक वाली ग्रेट ब्रिटेन की एमिली वेम्बले ने मुकाबले में वापसी करते हुए दूसरा सेट 5-7 से जीतकर हिसाब बराबर कर लिया। फिर तेरेजा ने मैच के निर्णायक सेट के पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी को एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया। मिहालीकोवा ने यह सेट 6-0 से जीतते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले मुख्य सचिव बीपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।