32.4 C
New Delhi
Saturday, April 5, 2025

दूधिया रोशनी मैं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट कार्निवल १५ अप्रैल से

भोपाल। आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट एक बार फिर दूधिया रोशनी मैं ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर दिनांक १५ अप्रैल से खेला जाएगा ।प्रतियोगिता को इसबार कई वर्गों मैं विभाजित किया है ,जिसमें ओपन वर्ग ,कारपोरेट वर्ग ,व जुनीयर वर्ग व इंटर हाउस शामिल हैं ।
ओपन वर्ग मैं सभी क्लबों की टीम खेलेंगी,जबकि कोरपोरेट वर्ग में कोरपोरेट वर्ग की टीमें खेलेंगी और टूर्नामेंट टी -२० अन्तरराष्ट्रीय माप दंडो पर खेला जाएगा ,जबकि जूनीयर वर्ग मैं अधिक ओवर के मैच खेले जाएँगे,साथ ही मयंक चतुर्वेदी अकैडमी की इंटर हाउस प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। आज इस बैठक मैं श्रीमान मोहन चतुर्वेदी ,शान्ति कुमार जैन ,हेमंत सूदन,मनोज गौतम ,हरभान सिंह सेंगर ,एम०के॰भटनागर ,सुमित तनेजा,के॰डी०गुप्ता ,सनी भटनागर , विशाल अय्यर ,अभिजीत सक्सेना ,रॉबर्ट डेकोस्टा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles