भोपाल।शहर की स्केटिंग खिलाड़ी मिनल खान ने सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं। सूरत में खेली गई इस प्रतियोगिता में मिनल ने अंडर-14 इन लाइन स्केटिंग स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते। 300 मीटर टाइम ट्रायल और 500 मीटर रिंग रेस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। ये टीटी नगर स्टेडियम में कोच साजिद खान से प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।