भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम में डे-बोर्डिंग योजनान्तर्गत अभ्यासरत स्केटिंग खिलाड़ी मीनल खाॅन 17 से 23 जनवरी, 2017 तक बैंगलूरू में आयोजित राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन्दौर में 6 से 8 जनवरी तक रोलर स्केटिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 54वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के 100 मीटर स्प्रिन्ट रोल रैस, 500 मीटर रिंग रैस और एक हजार मीटर रिंग रैस में एक-एक स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया। इसके चलते मीनल का बैंगलूरू में होने जा रही नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। मीनल की इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया एंव संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने मीनल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि विगत 6 वर्षों से मीनल खाॅन टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रशिक्षक साज़िद खाॅन से स्केटिंग का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।