भोपाल। अंतरराट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीररंजन नेगी, युवा क्रिकेटर राहुल बाथम, कराते खिलांडी सुप्रिया जाटव सहित 25 खिलाड़ी आज यहां रवीन्द्र भवन में नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) पुरस्कार से सम्मानित हुए। समारोह के आकर्षण का केन्द्र रहे मीररंजन नेगी ने लाइफटाइम पुस्कार सम्मान अपनी पत्नी के साथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम के अतिथियों आलोक संजर सांसद, उपेन्द्र जैन संचालक खेल युवक कल्याण विभाग, अशोक कुमार अर्जुन अवार्डी, एम.के. कौशिक दोणाचार्य अवार्डी, जलाल उद्दीन अर्जुन अवार्डी, नजीर बशीर अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी ने खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, खेल पत्रकारों, खेल प्रमोटरों को सम्मानित किया। आईईएस स्कूल और ऑल सेंट कॉलेज ऑफ टेक्नॉलाजी को खेल संस्थान सम्मान से नवाजा गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक संजर ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार व सम्मान खिलाडिय़ों को नई दिशा देते है। पुरस्कार मिलने से मैदान में खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नेता बन सकता है, पर नेता खिलाड़ी नहीं बन सकता। इसलिए खिलाड़ी का कद काफी बढ़ा होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपेन्द्र जैन ने कहा कि प्रदेश में खेलों का माहौल बेहतरीन हो रहा है। मप्र सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है। ऐसे में खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों का फर्ज बनता है कि वे बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करें। सम्मानित खिलाडिय़ों की ओर से बोलते हुए मीररंजन नेगी ने शेरों-शायरी के माध्यम से खिलाडिय़ों का मनोबल उंचा किया। उन्होंने अपनी खेल यादों को ताजा करते हुए कहा कि हमने खेलने के लिए कड़ा संघर्ष किया तभी आज यह पहचान मिल पाई है। यहां तक कि मुझे लकड़ी की टाल पर भी काम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरा खेल जीवन भोपाल से ही शुरु हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। वो अगर हेलमेट लगता हो शायद उसको ज्यादा चोट नहीं लगती और वह शायद आज हमारे बीच होता। इसलिए में नौजवानों और खिलाडिय़ों से विनती करता हूं कि वे हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाए।
कार्यक्रम में अशोक कुमार, एम.के. कौशिक, जलालउद्दीन ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए खेलों खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने की बात कहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया। इसके पूर्व ज्ञान गंगा अकादमी के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स का यह 21 वां खेल पुरस्कार सम्मान समारोह था। एनएसटी के संपादक इन्द्रजीत मौर्य और सलाहकार संपादक के.के. अर्गल ने सभी खिलाडिय़ों, खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया है।
इन्हें मिला सम्मान
– श्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार सम्मान –
राहुल बाथम (क्रिकेट) अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल
सुप्रिया जाटव (कराते) मप्र अकादमी
श्वेता मिश्रा (क्रिकेट) मयंक चुतर्वेदी अकादमी, भोपाल
रेणु यादव (बेसबाल) औबेदुल्लागंज
– प्रतिभा खिलाड़ी सम्मान –
करिश्मा यादव (हॉकी) महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर
श्रुति यादव (बाक्सिंग) मप्र अकादमी
मनीषा कीर (शूटिंग) मप्र अकादमी
प्रणय खरे (घुड़सवारी) मप्र अकादमी
अंशिता खण्डेलवाल (स्केटिंग) अमर रोलर स्केटिंग, भोपाल
– लाइफटाइम सम्मान –
मीर रंजन नेगी (हॉकी) महू (इंदौर)
– श्रेष्ठ कोच सम्मान –
परमजीत सिंह (हॉकी) मप्र अकादमी ग्वालियर
जीएल यादव (रोइंग/वाटर स्पोट्र्स) मप्र अकादमी
दिलीप थापा (ताइक्वांडो) विदिशा
दुर्गेश सक्सेना (बास्केटबाल) खेल विभाग, गुना
– खेल प्रमोटर सम्मान –
जलज चतुर्वेदी खेल युवा कल्याण विभाग, झाबुआ
राजीव रिसोडकर मप्र क्रिकेटर एसोसिएशन इंदौर
शकील अनवर जबलपुर
– विशेष सम्मान –
जोंस चाको खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल
भगवान सिंह (भोपाल), रत्नेश पाण्डे (सतना) संयुक्त साहसिक खेल अवॉर्ड
– खेल पत्रकार सम्मान –
समीर देशपाण्डे नईदुनिया इंदौर
राहुल शेलगांवकर अग्निबाण, इंदौर
देवेन्द्र दुबे (फोटोग्राफर) दैनिक जागरण, भोपाल
सुशील धारगवे (फोटोग्राफर) खेल विभाग
– खेल संस्थान सम्मान –
आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल
ऑल सेंट कॉलेज ऑफ टेक्नालॉजी, गांधी नगर, भोपाल