37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

शेवता मिश्रा के शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश विजयी

भोपाल । जमशेदपुर मैं खेली जा रही सीनीयर नैशनल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज पहले लीग मैच मैं ह्यदराबाद को ०१ रन से हराया ।मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर ९९/७ रन २० ओवर मैं बनाए ,श्वेता मिश्रा ने ४८ रन व निधि बुले ने १८ रन बनाए ,ह्यदराबाद की और से गोहर ने ४ व अनन्या ने २ विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए ह्यदराबाद की टीम ९८/९ रन ही बना सकी ,ह्यदराबाद की और से एस के एस नायडू ने २८ व अरुंधती ने २२ रन बनाए ,मध्य प्रदेश की और से निधि व चारु जोशी ने २-२ विकेट लिए,प्रीति यादव ने ४ ओवर मैं १४ रन दे कर किफ़ायती गेंदबाज़ी की ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles