चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम ने टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि पूरे टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला. इसमें 19 साल के ऑलराउंडर निशांत सिंधु भी शामिल हैं. वे 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब सिंधु ने बल्ले से शतक जड़कर जाेरदार जवाब दिया है.
अभी दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. एक मैच में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन आमने-सामने हैं. मैच के दूसरे दिन गुरुवार को नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ लंच तक पहली पारी में 121 ओवर में 7 विकेट पर 445 रन बना लिए हैं. ध्रुव शोरे के शतक के बाद निशांत सिंधु ने भी शतक ठोका. वे 225 गेंद पर 139 रन बनाकर खेल रहे हैं. 17 चौका और 3 छक्का उड़ाया है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो निशांत सिंधु का यह तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 12 मैच की 20 पारियों में 38 की औसत से 726 रन बनाए हैं. 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोका है. 142 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. यानी वे मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के नजदीक हैं. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक फर्स्ट क्लास में 25 विकेट भी लिए हैं.
नॉर्थ जोन की पारी को देखें, ताे ध्रुव शोरे ने जरूर शतक ठोका था, लेकिन एक समय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 242 रन हो गया था. इसके बाद निशांत सिंधु ने 7वें विकेट के लिए पुल्कित नारांग के साथ शतकीय साझेदारी करके स्कोर को 350 रन के पार पहुंचाया. नारंग 120 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका जड़ा. निशांत के साथ अभी हर्षित राणा भी 38 गेंद पर 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 6 चौका और 3 छक्का लगाया है.
हरियाणा के निशांत सिंधु का हालांकि लिस्ट-ए और टी20 का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने लिस्ट-ए में 7 मैच में 22 की औसत से 110 रन बनाए हैं. 39 रन बेस्ट स्कोर है और 5 विकेट लिए हैं. टी20 की बात करें, तो सिंधु ने 8 मैच में 90 रन बनाए हैं. 42 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं