16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेन वाले गेंदबाज, मिचेल स्टार्क ने रचा कीर्तिमान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का 4 नवंबर से आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

रचा कीर्तिमान

पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा परेशान किया। स्टार्क ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रच दिया। दरअसल, मिचेल स्टार्क ने अपना पहला शिकार पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के रुप में किया। इस विकेट के साथ ही स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के छठे गेंदबाज बने।

उन्होंने ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों के क्लब में एंट्री मारी। स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए घर में 100 वनडे विकेट लेने का कारनामा ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न, क्रेग मैकडरमोट और स्टीव वॉ ने किया था। अब्दुल्ला शफीक का विकेट चटकाने के बाद स्टार्क ने सैम अयूब और शाहीन अफरीदी का शिकार किया और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट चटकाने के मामलें में स्टीव वॉ को भी पीछे छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेन वाले गेंदबाज

169 – ब्रेट ली
161 – ग्लेन मैक्ग्रा
136 – शेन वार्न
125 – क्रेग मैकडरमोट
102*- मिचेल स्टार्क
101 – स्टीव वॉ

स्टार्क ने सैम अयूब और शाहीन अफरीदी को बोल्ड किया और इस तरह वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने ब्रेट ली को पछाड़ते हुए ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। ब्रेट ली ने MCG में 7 बल्लेबाजों को बोल्ड किया था।

वनडे में MCG पर सबसे ज्यादा बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज

8* – मिशेल स्टार्क
7 – ब्रेट ली
4 – मिशेल जॉनसन
4 – जेम्स फॉल्कनर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles