भोपाल। एमकेसी इलेवन ने 8.5 लाख इनामी राशि वाले महापौर ट्रॉफी टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इसके साथ ही उसने पांच लाख रुपए की इनामी राशि अपने नाम कर ली है। एमकेसी ने फाइनल मुकाबले में जेके स्टूडियो पर आठ विकेट की अासान जीत दर्ज की। अंकुर मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में जेके स्टूडियो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 80 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में एमकेसी ने जरूरी रन दो विकेट खोकर बना लिए। उसके लिए चंदन ने 29 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। एमकेसी के दीपक तिवारी मैन आॅफ द सीरीज बने।
सारिक-11 को तीसरा स्थान
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में शुजालपुर ने पहले खेलते हुए 85 रन बनाए। सारिक इलेवन ने सौहेल के 42 रनों की मदद से बड़ी आसानी से जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। सौहेल को मैन आॅफ द मैच दिया गया।
नगर निगम ने बांटे 8.5 लाख रुपए
पुरस्कार वितरण महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, अंशुल तिवारी, मनोज राठौर, मो. सऊद और मोनू गोहल ने किया। टीमों को 8 लाख 50 हजार रुपए की इनामी राशि वितरित की गई। विजेता एमकेसी को पांच लाख रुपए और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि उपविजेता जेके स्टूडियो को 2.5 लाख रुपए और उपविजेता ट्रॉफी मिली। तीसरा स्थान हासिल करने वाली सारिक इलेवन को एक लाख रुपए मिले।