एन.आर.सी. झांसी दूसरे स्थान पर
भोपाल । शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में ख्ेाले जा रहे प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज प्रथम मैच एन.सी.आर. झांसी एवं उदयपुर राजस्थान के बीच खेला गया। प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट के तीसरे दिन प्रथम मैच एन.सी.आर. झांसी एवं उदयपुर राजस्थान के बीच खेला गया। टांस जीतकर उदयपुर (राजस्थान) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन पर आॅल आउट हो गई। जिसमें वेंकटेश ने 29 बाॅल पर 25 रन, कबीस ने 18 बाॅल पर 17 रन, सूरजभान सिंह ने 21 बाॅल पर 15 रन का योगदान दिया। एन.सी.आर. झांसी की ओर से राहुश शर्मा, श्रेयांश ने 3-3 विकेट एवं निशांत कुशवाह ने 2 विकेट लिये। 92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन.सी.आर.झांसी की टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर सेमीफायनल में जगह बनाई, जिसमंे निशांत कुशवाह ने 39 बाॅल पर 33 रन, विवेक ने 21 बाॅल पर 24 रन, राजीव कुमार ने 7 बाॅल पर 16 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की और से सरदार ठाकुर, नितेश, एवं कबीस ने 1-1 विकेट लिये। दोहरा प्रदर्शन करने पर निशांत कुशवाह को मैन आॅफ द मैच के खिताब से पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मैच म.प्र. राज्य अकादमी एवं दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें 186 रनों का विशाल लक्ष्य दिल्ली टीम को दिया। जिसमें प्रांजुलपुरी ने 22 बाॅल पर 4 छक्के एवं 2 चैके की बदौलत 48 रन, लोकेश सिंह ने 22 बाॅल पर 34 रन, लखन ध्यान पटेल ने 24 बाॅल पर 33 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर नीरज, आयुष ने 2-2 विकेट तथा बसिफ ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी और अकादमी की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। दिल्ली की और से सर्वाधिक स्कोर अर्जुन अरोरा ने 55 बाॅल पर 80 रन, सौर्य ठाकर ने 20 बाॅल पर 28 रन, नीरज चैहान ने 8 बाॅल पर 15 रनों का योगदान दिया। अकादमी की और से दीपक तोमर ने 2 विकेट एवं अक्षत शिन्दे, प्रांकेश ने 1-1 विकेट लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री कमल मौर्य ने प्रांजुल पुरी को मैन आॅफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया कि गुरूवार 23 फरवरी को ग्रुप-2 के अंतर्गत होने वाले मुकाबले में – प्रथम मैच गांधीनगर (गुजरात) एवं शिवपुरी इलेवन तथा दूसरा मैच नागपुर (विदर्भ) एवं हरियाणा के मध्य खेला जायेगा।