भोपाल। शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में ख्ेाले जा रहे प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ग्रुप ‘‘बी’’ में प्रथम मैच शिवपुरी एकादश एवं नागपुर (विदर्भ) तथा दूसरा मैच हरियाणा एवं गांधीनगर (गुजरात) के मध्य खेला गया। नागपुर (विदर्भ) ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बेटिंग करते हुए शिवपुरी एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन का लक्ष्य नागपुर (विदर्भ) को दिया। जिसमें प्रशांत मावई ने 38 बाॅल पर 35 रन, विश्वजीत ने 11 बाॅल पर 26 रन, राजेश तोमर ने 18 बाॅल पर 21 रन का योगदान दिया। नागपुर की ओर से सुब्रम्हणयम ने 22 रन देकर 2 विकेट, रोबिन सिंह, सुजीत ने 1-1 विकेट लिये। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर (विधर्व) ने 14 वे ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें वेभव चान्देकर ने 25 बाॅल पर 40 रन, रोबिन सिंह 14 बाॅल पर 21 रन, धर्मेन्द्र ने 16 बाॅल पर 18 रनों का योगदान दिया। शिवपुरी एकादश की ओर से आसिफ अली ने 2 विकेट, राजेश तथा नायर ने 1-1 विकेट लिया। वैभव चान्देकर को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच हरियाणा एवं गांधीनगर गुजरात के बीच खेला गया। गुजरात ने टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रनों का लक्ष्य गांधीनगर (गुजरात) को दिया। जिसमें आकिल कौर ने 29 गंेद पर 49 रन, दीपक पुनिया ने 34 गेंद पर 42 रन, कुलदीप ने 20 गेंद पर 23 रनो का योगदान दिया। हरियाणा की ओर से जयवीर ने 32 रन देकर 3 विकेट, भावेश ने 25 रन देकर 2 विकेट, पारिक पार्थ ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांधीनगर (गुजरात) की टीम निर्धारित 132 रनों पर आॅल आउट हो गई । हरियाणा की टीम ने 22 रनों से मैच जीत कर ग्रुप बी में पहला स्थान प्राप्त किया। गांधीनगर (गुजरात) की ओर से निकंुज ने 23 बाॅलों पर 28 रन, कुर्तिक पटेल ने 16 बाॅल पर 25 रन, भावेश ने 19 बाॅल पर 26 रनों का योगदान दिया। हरियाणा की और से दीपक पुनिया ने 12 रन देकर 3 विकेट, आशीष ने 49 रन देकर 2 विकेट, हितेश जैन ने 21 रन देकर 2 विकेट लिया। दोहरा प्रदर्शन करने पर दीपक पुनिया को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया की 26 फरवरी रविवार को प्रातः 9.00 बजे से प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के मध्य मैत्री मैच खेला जायेगा। आॅल इंडिया टी-20 का पहला सेमीफायनल मुकाबला 27 फरवरी, 2017 को म.प्र. राज्य अकादमी एवं नागपुर (विदर्भ) के मध्य तथा दूसरा सेमीफायनल मुकाबला एन.सी.आर. झांसी एवं हरियाणा के मध्य खेला जायेगा। सेमीफायनल की विजेता टीमों के मध्य 28 फरवरी, 2017 को फायनल मैच खेला जायेगा।