भोपाल: विधायक कप अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज अरेरा क्रिकेट अकादमी ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 147 रनों से हराकर ग्रुप में टॉप किया है। अरेरा अकादमी ने ग्रुप में अपने अब तक के सभी मैच जीते हैं। अरेरा की ओर से केतन ने 86 और युवराज ने 71 रनों की शानदार पारी खेली।
गौतम नगर मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज अरेरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्ल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 307 रन बनाए जिसमें केतन रेवाड़िकर ने नाबाद 86, युवराज बुंदेला ने 71, अन्वी श्रीवास्तव ने 21, जिवेश शुक्ला 18 रन बनाए। युवराज और सोहन ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकुर अकादमी 160 रन पर आल आउट हो गई। सोहन ने 25 और प्रयाग ने 20 रन बनाए।अरेरा के ईरनवीर ने 4 और तेजस सिंह ने 2 विकेट लिए। केतन और ईरनवीर को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।