भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित तृतीय विधायक कप में आज रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी ने एसीए अकादमी को 19 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी से होगा।
गौतम नगर क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर खेलते हुए 211 रनों का लक्ष्य रखा। अर्णव साहू ने 63 रन और कुशल ने 42 रन बनाए। दक्ष ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीइ क्रिकेट अकादमी 119 रन बनाकर 19 रनों से सेमी फाइनल हार गई। उसकी ओर से खुशवंत ने 67 रन और आयुष्मान ने 25 रन बनाए। अर्णव साहू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। उन्हे ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्राउंडमैन संतोष और दीपिका ने दिया।अब फाइनल में रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी का मुकाबला विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के साथ होगा।