भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में गौतम नगर खेल मैदान पर खेली जा रही अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी ने आरसीसी को 6 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आरसीसी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व 31ओवर में 94 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।95 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे गर्वित क्रिकेट अकादमी की टीम ने चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।आरसीसी की ओर से विमलेश ने 37 रनों का योगदान दिया।रेलवे गर्वित की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांग ने 5 विकेट लिए। रेलवे गर्वित की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजवीर ने 28 रन और हिमांग ने 13 रन बनाये।हिमांग को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच: विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी व नायर क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 7:30 बजे से होगा।